सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परिसर अल्मोड़ा में आकाशवाणी व परिसर के सहयोग से चल रही आर०जे टेलेन्ट हंत में ऑडिशन हेतु 27 व 28 दिसम्बर 2021 को 28 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।
ऑडिशन का अंतिम चरण संपादित किया गया
जिसमें निर्णायक डॉ०संजीव आर्या चित्रकला विभाग व डॉ० प्रज्ञा वर्मा अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में संपन्न कराई गई। जिसमें 12 प्रतिभागियों का अंतिम चरण हेतु चयन किया गया। आज दिनांक 5.1 2022 को परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आकाशवाणी से आए निर्णायकों की भूमिका में श्री संजय जोशी और परिसर के शिक्षक श्री ललित जोशी द्वारा संयुक्त रूप से निर्णायक मण्डल का दायित्व का निर्वहन किया गया और परिसर की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रतुल जोशी प्रो० (श्रीमती) इला साह और डॉ० कुसुमलता आर्या, डॉ०पुष्पा वर्मा, श्री योगेश मैनाली व परिसर के अन्य शिक्षकों के विशेष सहयोग से ऑडिशन का अंतिम चरण संपादित किया गया।
तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया
ऑडिशन में आए अन्य प्रतिभागियों में तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिन्हें आकाशवाणी के युगवाणी कार्यक्रम और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के अवसर उपलब्ध होगें।
यह लोग रहे मौजूद
दिनांक 51.2022 को संपन्न हुए आर0जे0टेलेन्ट हंट कार्यक्रम में परिसर के अधिष्ठाता प्रशासन प्रो०पी०एस० बिष्ट व संकायाध्यक्ष कला प्रो० (श्रीमती) पुष्पा अवस्थी मौजूद रहे तथा कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री आशीष पंत कु० हिमानी दुर्गापाल, इंद्रमोहन पंत आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। अंत में परिसर की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० (श्रीमती) इला साह द्वारा सभी का कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।