अल्मोड़ा: जिला अस्पताल में आज भी इलाज को पहुंचे तीन मरीज कोरोना संक्रमित

जिला अस्पताल में पहुंचे आज भी तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई।

रैपिड टेस्ट से हो रही है मरीजों की जांच:

बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला महिला अस्पताल के पर्चा काउंटर पर कोरोना जांच जारी है। शुक्रवार को भी अस्पताल पहुंचे सर्दी, जुकाम और बुखार समेत संदिग्ध मरीजों की रैपिड टेस्ट से कोरोना जांच की गई। जिसमें जिला अस्पताल पहुंचे तीन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई।

डीएम ने अस्पतालों में कोरोना जांच के दिए आदेश:

दरअसल बीते दिनों तेजी से फैले संक्रमण को रोकने के लिए डीएम ने अस्पतालों के पर्चा कांउटर के पास ही संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद से ही जिला और महिला अस्पताल में कोरोना जांच जारी है। शुक्रवार को भी जिला अस्पताल में 18 मरीजों की जांच की गई। जिसमें तीन मरीज संक्रमित पाए गए। हालांकि इन दिनों अब संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है। जिससे अस्पताल कर्मियों ने भी राहत की सांस ली।