अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमे पुलिस ने चेकिंग के दौरान जोशीखोला राजपुरा में सार्वजनिक स्थान तीन लोग जुआ खेलते पकड़े गए। जिसके बाद पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की। साथ ही मौके पर से 39 हजार 400 रुपये की बरामद किए हैं।
रहें शामिल
इस मौके पर पुलिस टीम में उप निरीक्षक मोहन भट्ट, चौकी प्रभारी धारानौला आनंद कश्मीरा, अपर उप निरीक्षक नवीन बोरा, हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन आदि शामिल रहे।