अल्मोड़ा: एक बाइक पर तीन सवार, कर रहे थे यातायात नियमों का उल्लंघन , इंटरसैप्टर ने की कार्यवाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनांओ मे कमी लाने के उद्देश्य से सभी थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक यातायात,इंटरसैप्टर प्रभारी,यातायात व उपनिरीक्षक को ओवर सवारी,रैश ड्राईविंग,नशे में वाहन चलाने वाले, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है ।
   
पुलिस की कार्यवाही

आज दिनांक 18/05/2024 को इंटरसैप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे द्वारा मय हमराह कानि0 राजेन्द्र गोस्वामी के साथ शिखर तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी,इस दौरान 01 युवक को बाईक में तीन सवारी बैठाकर रैश ड्राईविंग कर फर्राटा भरते हुए पाया, युवक द्वारा चालान से बचने के लिये अपनी बाईक के रियर साईड नंबर प्लेट भी हटाई थी ।    
    
चेकिंग अभियान जारी

इंटरसैप्टर प्रभारी द्वारा युवक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए बाईक को सीज किया गया। चेकिंग अभियान जारी है।