अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इसी क्रम में जिले के सभी 11 विकासखंडों में नामांकन और मत प्रपत्रों को खरीदने के लिए दावेदारों की भीड़ रही।
पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज
जिसमें बीते गुरुवार को दूसरे दिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी रही। दूसरे दिन कुल 1330 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए। इसमें 44 उम्मीदवारों ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 44 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया। वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 317, ग्राम प्रधान के लिए 764 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 205 नामांकन हुए। शुक्रवार को भी नामांकन हुए।
प्रत्येक दिवस को कुल प्रस्तुत नामांकन, जांच में निरस्त, वैध नामांकन, नाम वापसी, निर्विरोध निर्वाचित एवं निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूचना यहां दी गई है। देखें
