अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। आज 28 जुलाई को दूसरे चरण के मतदान हो रहें हैं।
प्रशासन व पुलिस की ओर से व्यवस्थाएं चाक चौबंद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत द्वितीय चरण में जनपद के 5 ब्लॉक हवालबाग, द्वाराहाट,भिकियासैंण, स्याल्दे, सल्ट में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं। दूसरे चरण में पांच ब्लॉक में पंचायत चुनाव के 13 जोन और 49 सेक्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा फोर्स तैनात की गई है। इसके साथ ही रिजर्व फोर्स को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिसमें जिले के हवालबाग, द्वाराहाट, भिकियासैंण, स्याल्दे और सल्ट में कुल 632 पोलिंग बूथ पर मतदान हो रहें हैं। सुबह 08 बजे से मतदान के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों की कतारें लगने लगी है। जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के सभी ब्लॉकों में मतदान आज सुबह 02 बजे तक 43.56 फीसदी मतदान हुआ।
