अल्मोड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आज दूसरे चरण में 05 ब्लॉकों में मतदान शुरू, गांव की सरकार के लिए मतदाता कर रहे अपने मताधिकार का प्रयोग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। आज 28 जुलाई को दूसरे चरण के मतदान हो रहें हैं।

प्रशासन व पुलिस की ओर से व्यवस्थाएं चाक चौबंद

जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज हवालबाग, द्वाराहाट, भिकियासैंण, स्याल्दे, सल्ट में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहें है। जिसमें कुल 632 पोलिंग बूथ है,जिसमें 13 जोन, 49 सैक्टर बनाये गये है। प्रत्येक बूथ में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा फोर्स लगायी गयी हैं। विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिये रिजर्व फोर्स को भी तैयारी की हालत में रखा गया है। सुबह 08 बजे से मतदान शुरू हो गये है।