अल्मोड़ा: घर में बनी टंकी में डूबी तीन साल की मासूम, हालत गंभीर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हवालबाग विकासंखड के ग्राम पंचायत पहल में बुधवार सुबह घर पर बने पानी की टंकी में एक तीन साल की बच्ची डूब गई। आनन फानन में परिजन मासूम को बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

आंगन में खेलते खेलते बच्ची अचानक टंकी में गिरी

तीन साल की बच्ची रितिका घर के आंगन में बनी टंकी के पास खेल रही थी। इस दौरान खेलते-खेलते बच्ची अचानक टंकी में गिर गई। काफी देर बाद परिजनों को बच्ची के डूबने की जानकारी मिली। आनन फानन में परिजन बच्ची को बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे आईसीयू में रखा है।