अल्मोड़ा: पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात को सुगम बनाने हेतु अल्मोड़ा पुलिस ने हटवाए नो पार्किंग में खड़े वाहन

अल्मोड़ा में पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात को सुगम बनाने हेतु अल्मोड़ा पुलिस ने पार्किंग में खड़े वाहन को हटवाया । 

  
अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटाया गया

श्री अमित श्रीवास्तव प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पर्यटक सीजन के दृष्टिगत नगर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन में चौकी प्रभारी धारानौला उ0नि0 संजय जोशी द्वारा मय टीम धारानौला क्षेत्र में अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटाया गया साथ ही टैक्सी वाहन चालकों को सड़कों पर नो पार्किंग में वाहन नहीं खड़े करने की अपील की गई।