अल्मोड़ा: आज विश्व पर्यावरण दिवस पर 24 यू.के. बालिका वाहिनी की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई आयोजित, पर्यावरण के महत्व का दिया संदेश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 05/06/2024 को एस.एस.जे. कैंपस अल्मोड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर 24 यू.के. बालिका वाहिनी की एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर (ले.)डॉ ममता पंत  के निर्देशन में एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

दी यह जानकारी

जिसमें प्रथम स्थान कैडेट बबिता पांडे, द्वितीय स्थान  सार्जेंट लता जलाल तथा तृतीय स्थान कैडेट याशिका जोशी ने प्राप्त किया। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (ले.)डॉ ममता पंत द्वारा  केडैट्स को वर्तमान समय में प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण सुरक्षा व पर्यावरण के महत्व  के उद्देश्य को बताते हुए कहा गया कि  इसका उद्देश्य जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है और निर्देशित किया कि इसका संरक्षण भी करें । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हमें इसकी शुरुआत अपने आसपास अपने परिवेश,स्कूल, कॉलेज से ही करनी होगी। हम किसी भी कार्य की शुरुआत खुद से, खुद के परिवेश से ही कर सकते हैं।

रहें उपस्थित

इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर रिया जोशी, अंडर ऑफिसर धना,सीनियर सार्जेंट कनिका भट्ट , सार्जेंट दिपिका पिलख्वाल , सार्जेंट लता जलाल , व अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।