अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दशहरा महोत्सव है। इस मौके पर पुलिस बल भी अलर्ट मोड पर है।
अलर्ट मोड पर पुलिस
जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत दुर्गा पंडालों,रामलीला व दशहरा पर्व के लिये पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
जनपद के एंट्री प्वाइंटो पर वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
बाजारों,भीड़-भाड़ वाले इलाको में पैदल गश्त, चीता मोबाईल, पिकेट व बैरिकेट्स आदि ड्यूटिया लगाकर दशहरा/आगामी त्यौहारों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।
अल्मोड़ा शहर में सुव्यवस्थित यातायात हेतु ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है, टीआई व टीएसआई लगातार चैकिंग पर रहेंगे। इसके अलावा सीसीटीवी से भी नजर रहेगी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है।