अल्मोड़ा: पालिका के कर निर्धारण का व्यापारियों ने किया विरोध, बंद रखी दुकानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में चिलियानौला पालिका के व्यापारियों ने शनिवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखें।

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने की बैठक

मिली जानकारी के अनुसार कर निर्धारण के विरोध में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। कहा कि पालिका गठन के समय उन्हें अगले 10 साल के लिए कर से छूट देने की घोषणा की गई थी। पांच साल बाद भी कर निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करना गलत है। जिसके बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि नगर पालिकाओं में शामिल लोगों ने सालाना कर लिया जाएगा और यह नियम अगले वित्तीय वर्ष से लागू होगा। इस पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

यह लोग रहें मौजूद

इस बैठक में ईओ प्रवीण सक्सेना, व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश बोरा, पूर्व पालिका अध्यक्ष कल्पना देवी, वृद्धजन उत्थान समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह रावत, अरुण रावत, हिमांशु बिष्ट, बंशीधर मठपाल, बिपिन शर्मा आदि मौजूद रहे।