अल्मोड़ा: ट्रैफिंक पुलिस के जवान को सड़क पर मिला पर्स, जानकारी जुटाकर लौटाया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल 29 सितंबर 2024 को पुलिस के जवान को शिखर तिराहे पर ड्यूटी के दौरान सड़क पर पर्स मिला। जिसमें नगदी करीब 300-400 रुपये व कुछ दस्तावेज थे।

जताया आभार

जिस पर कानि0 टीपी ललिता प्रसाद ने दस्तावेज के आधार पर जानकारी जुटाकर आज दिनांक 30.09.2024  को अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस के जवान ने पर्स, स्वामिनी के सुपुर्द किया। पर्स स्वामिनी ने बताया कि पर्स में काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, जिससे वह काफी परेशान हो गयी थी।