अल्मोड़ा: जिले में अब भी इतनी ग्रामीण सड़कें व एक राज्य राजमार्ग पर यातायात ठप, लोग परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। कभी बारिश तो कभी बादल छाए रह रहें हैं।

यह ग्रामीण सड़कें बंद

वहीं जिले में अब भी कई सड़के बंद है। मिली जानकारी के अनुसार जिले की कुछ सड़कों पर अब भी यातायात ठप है। इसमें राज्य राजमार्ग खैरना-रानीखेत-मोहान पर वैली पुल के क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही सुचारू नहीं हो पाई है। इसके अलावा ग्रामीण सड़कों में ध्याड़ी-मिरगांव, दुबरौली-ध्यूनी-धौनी, सिंधिया-मल्ला तड़कोट, खेती-जटेश्वर, वृद्ध जागेश्वर, भगरतोला-चमुवा कपकोली, तोली-जिगोली, दन्योली-चौकुना, ज्वाडनैणी-बसगांव, मौरनौला-खाकर, धौलादेवी-खेती-बजेली, बसालाखान-मधु माटर, जैंती-नया संग्रोली, मंगलता-त्रिनेली, चमतोला-नयालधूरा, ताड़ीखेत-ऊनी, पीपना-मनहैत यातायात सुचारू करने के लिए सड़कों पर जेसीबी लगी है। सड़कों को खोलने का कार्य जारी है।