अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एक युवक की हादसे में मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
गधेरे में गिरी कार
मिली जानकारी के अनुसार सरसा गार्डन निवासी बलवंत सिंह बीते शुक्रवार देर रात अपनी कार संख्या यूके 01 ए 2608 से बाजार से घर लौटा। तभी वह रोजाना की तरह अपनी कार को धोबी मोहल्ला के पास पार्क कर रहा था। इसी बीच कार अनियंत्रित होकर 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में नगर क्षेत्र के धोबी मोहल्ला निवासी बलवंत सिंह नेगी 40 साल पुत्र रघुवर सिंह नेगी की मौत हो गई। इस घटना से परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर है।