अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर 566 कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण, दिए यह जरूरी निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारियां जारी है।

मतगणना को नियुक्त 566 कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण
  
जिस पर आज गुरुवार को नगर के उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में प्रशिक्षण  आयोजित हुआ। जिसमें सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना चुनाव का अंतिम कार्य है, इसलिए इस कार्य को बहुत सावधानी व संवेदनशीलता से संपन्न करना है। उन्होंने सभी कार्मिक त्रुटी रहित कार्य संपादन करने के लिए प्रशिक्षण में बताए जा रहे सभी नियमों व कार्य को गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 326 ईवीएम और पोस्टल बैलेट गणना में नियुक्त 240, कुल 566 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

रहें मौजूद

इस दौरान प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार, विनोद राठौर, कपिल नयाल आदि मौजूद रहे।