विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शिता एंव स्वतंत्र रूप के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में समस्त विधानसभाओं हेतु माइक्रो आब्जर्बर कार्मिकों को उदयशंकर नाट्य अकादमी में कुल 260 (आरक्षित सहित) कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण देते हुए सभी को दिए आवश्यक निर्देश-
इस अवसर पर आब्जर्बर पी0 हेमलता एवं पी0 आकाश द्वारा माइक्रो आब्जर्बरों को निर्देश दिये कि मतदान दिवस के दिन सभी माइक्रो आब्जर्बर अपने-अपने बूथों से समय से सूचनायें प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण देते हुए उन्होंने सभी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्मिकों को जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसे भलीभांति समझ लें और मतदान के दौरान निष्पक्ष रहकर कार्य करें। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों को मतदान के प्रत्येक बिंदु एवं पहलू पर विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान मतदान के लिए की जाने वाली तैयारियों, कानूनी प्रावधान, मतदान एवं मतदान के बाद के प्रावधानों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी।
यह लोग रहे उपस्थित-
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी प्रशिक्षण मुख्य शिक्षाधिकारी सुभाष चन्द्र भट्ट, मास्टर ट्रेनर कपिल नयाल, विनोद राठौर सहित, मतदान अधिकारी उपस्थित रहे।