अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अब सरकारी अस्पतालों में लोगों को सस्ते इलाज की सुविधा मिलेगी।
इतना हुआ शुल्क
मिली जानकारी के अनुसार जिलेभर के जिला अस्पताल समेत सीएचसी और पीएचसी में शुक्रवार से पर्ची, खून की जांचे समेत अन्य जांचों की नए दरें लागू हुई है। जिसमें सरकार ने अस्पताल में होने वाली अधिकांश जांचों, आपीडी शुल्क कम कर दी हैं। पूर्व तक हर साल शुल्क दर में दस फीसदी वृद्धि करने का नियम था। जिसमें वित्तीय वर्ष की शुरूआत यानि एक अप्रैल से शुल्क बढोत्तरी होती थी। अभी तक जिला और महिला अस्पताल में 28 रुपये ओपीडी पर्ची का शुल्क था, जो अब घटकर 20 रुपये हो गया है।
मरीजों को मिलेगी राहत
इसके अलावा अल्ट्रासाउंड जांच के लिए भी जहां पहले 500 से अधिक लगते थे। अब इस जांच के लिए महज 323 रुपये लगेंगे। ईसीजी की जांच भी अब 145 से घटकर 50 रुपये हो गयी है। वहीं एक्स रे 287 की जगह मात्र 60 में होगी। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।