पिथौरागढ़: डीडीहाट में तेज आंधी तूफान से मकान पर गिरा पेड़, छत में खेल रहे बच्चे बाल-बाल बचे

सीमांत में बारिश आफत बनकर बरस रही है। अंधड़ से डीडीहाट में एक पेड़ टूटकर मकान में गिर गया। गनीमत रही कि छत में खेल रहे बच्चे बाल-बाल बच गए। इस घटना में मकान को खासा नुकसान पहुंचा है।

पेड़ गिरने से दोनों मकानों को खासा नुकसान पहुंचा

डीडीहाट जीआईसी के पास सोमवार को भारी बारिश व अंधड़ से एक पेड़ टूटकर धाम सिंह दानू व विमला जोशी के मकान में गिर गया। पेड़ गिरने से दोनों मकानों को खासा नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि छत में खेल रहे बच्चे बाल-बाल बच गए। बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई। नहीं तो बढ़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान सड़क पर आवाजाही भी ठप रही।

पेड़ को हटाकर आवाजाही शुरू कराई

नगर पालिकाध्यक्ष कमला चुफाल ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पेड़ को हटाकर आवाजाही शुरू कराई।