अल्मोड़ा: दो अलग- अलग मार्गों पर गिरा पेड़, फायर स्टेशन ने हटाया

अल्मोड़ा स जुड़ीे खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 06/06/2024 को फायर स्टेशन रानीखेत टीम द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही की गई।

सड़क पर गिरा पेड़ हटाया

जिसमें दिनांक 06/06/2024 को सूचना प्राप्त हुई कि ताड़ीखेत चौकी के मार्ग पर पेड़ गिरा हुआ हैं जिस कारण मार्ग बंद हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर मार्ग पर गिरे हुए पेड को वुडन कटर से काट कर मार्ग को खोला गया।

फायर सर्विस रानीखेत टीम रहीं शामिल

1-एलएफएम महिपाल सिंह
2-चालक उत्तम सिंह रावत
3-एफएम प्रशान्त शर्मा
4-एफएम दीपक सिंह दानू
5-एफएम अनुज शर्मा

यातायात किया सुचारू

दिनांक 06.06.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि चमड़खान में बिजली के पोल पर पेड़ गिर किया गया हैं। उक्त सूचना पर घटनास्थल में जाकर पोल पर गिरे पेड़ को बड़ी मशक्कत के बाद विद्युत विभाग के सहयोग से हाईटेंशन लाइन से पेड़ हटाकर लाइन को सुचारू किया।

फायर सर्विस रानीखेत टीम रहीं शामिल

1-एलएफएम मोहन सिंह
2-चालक उत्तम सिंह रावत
3-एफएम दीपक सिंह दानू
4-एफएम देवेन्द्र सिंह
5-एफएम अनुज शर्मा