अल्मोड़ा: कुर्मांचल छात्रावास में हरित वीर वाहिनी एईआरसी भारत एवं कुर्मांचल छात्रावास के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं वृक्ष संरक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के ऊर्जावान कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भण्डारी की प्रेरणा से सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के कुर्मांचल छात्रावास में हरित वीर वाहिनी एईआरसी भारत एवं कुर्मांचल छात्रावास के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी, वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं वृक्ष संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

प्रकृति के साथ मानव के आत्मीय रिश्तों को समझाया गया

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्वांचल छात्रावास के अधीक्षक डॉक्टर डी एस धामी ने हरित वीर वाहिनी की न्यू मीडिया विभाग के कोऑर्डिनेटर हरित वीर देवश्री का स्वागत किया तथा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस दिवस को मनाने के इतिहास पर प्रकाश डाला उसके उपरांत देवश्री द्वारा संस्था के उद्देश्यों को बताया गया एवं प्रकृति के साथ मानव के आत्मीय रिश्तों को समझाया गया, संगोष्ठी के क्रम में रवींद्र नाथ पाठक द्वारा शास्त्रों ग्रंथों तथा ऐतिहासिक दृष्टिकोण से मनुष्य व पर्यावरण के संबंधों पर व्यापक प्रकाश डाला गया ।

छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण किया गया

संगोष्ठी के उपरांत कुर्मांचल छात्रावास के अंतः वासी छात्रों तथा कर्मचारियों  श्री गौरव उप्रेती एवं श्री विजयानंद जोशी के सहयोग से छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं पूर्व में रोपे गए वृक्षों को भी संरक्षित किया गया

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर डॉ प्रिया जोशी, मनोज भट्ट, गौरव कुमार ,शेखर शर्मा, पंकज जनौटी ,योगेश जोशी गायत्री करम्याल  गुंजन कांडपाल तथा कुर्मांचल छात्रावास के समस्त अंतःवासी छात्र मौजूद थे।