अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पल पल मौसम बदल रहा है। बदलते मौसम में ठिठुरन बढ़ने के साथ दिक्कतें भी बढ़ी है। वहीं
लोग हुए प्रभावित
मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को अंधड़ से पेड़ गिर गए और 32 केवीए की तीन लाइन टूटने से चार बिजली घर ठप हो गए। इससे भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे ब्लॉक के सैकड़ों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रहीं। इससे डेढ़ लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए।
19 घंटे बाद बहाल हुई बिजली
जिसके बाद सूचना पर यूपीसीएल की टीम मौके पर रवाना हुई। भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच देर रात तक यूपीसीएल के कर्मी लाइन ठीक करने में जुटे रहे। गुलदार की भी दहशत बनीं रहीं 19 घंटे बाद सोमवार दोपहर किसी तरह पेड़ हटाकर क्षतिग्रस्त लाइन ठीक की। जिसके बाद बिजली बहाल हुई।