अल्मोड़ा: खेल, फिटनेस, और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की ट्राई क्लब की खास पहल, युवाओं को मिलेगा लाभ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज शिखर होटल अल्मोड़ा के प्रेस सभागार में ट्राई क्लब द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित हुई। जिसमें खेल, फिटनेस, और रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई।

रहे उपस्थित

इस मौके पर अल्मोड़ा ट्राई क्लब के संस्थापक सदस्य विपुल कार्की,  निर्मल रावत, हल्द्वानी ट्राई क्लब के संस्थापक सदस्य संजय रावत, दीपक दानी, ईशान, अभिनव, और बीएसएनएल से सेवानिवृत्त बिष्ट जी(63) और उनकी धर्मपत्नी उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम में ट्राई क्लब अल्मोड़ा  के अन्य सदस्य संजीव कर्म्याल ,ललित सतवाल मौजूद रहे।

कार्यक्रम की मुख्य बातें

खेल और फिटनेस के प्रति जागरूकता

ट्राई क्लब ने अल्मोड़ा के युवाओं को खेल और फिटनेस के माध्यम से नशे और इंटरनेट की लत से दूर रहने के लिए कई शारीरिक गतिविधियां संचालित करने की अपनी योजना पर प्रकाश डाला। खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को महत्व देने पर जोर दिया गया।

रोजगार के अवसर

खेल और फिटनेस के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों को उजागर करने पर चर्चा की गई। युवाओं को प्रशिक्षित कर खेल और फिटनेस इंडस्ट्री में करियर बनाने के मार्गदर्शन की योजना बनाई गई।

आयोजन स्थल और गतिविधियाँ

26 मई 2024 विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और फिटनेस कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ  जीबी पंत पार्क, अल्मोड़ा से किया जाएगा और कर्बला तिराहे से होकर वापस जीबी पंत पार्क में समाप्त होगा। जो सुबह 6.30 बजे शुरू होगा। 

बताया यह खास उद्देश्य

इस प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य अल्मोड़ा के युवाओं को खेल और फिटनेस के माध्यम से स्वस्थ और रोजगारोन्मुखी जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था। ट्राई क्लब की यह पहल निश्चित रूप से अल्मोड़ा के युवाओं के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगी।

ट्राई क्लब की ओर से खास अभियान की शुरुआत

ट्राई क्लब के संस्थापक सदस्य विपुल कार्की ने कहा कि वर्तमान समय में युवा वर्ग नशे की प्रवृति को अपना रहा है, ऐसे में हम सभी युवाओं के समक्ष ये चुनौती है कि हम अपने समाज में आने वाली पीढ़ी के युवाओं को इस नशे की प्रवृति से दूर कर उन्हें खेलों और शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियों की तरफ उन्मुख किया जाए। इसी प्रयास को लेकर ट्राई क्लब द्वारा अल्मोड़ा में अपने अभियान की शुरुआत की जा रही है।

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी बेहद जरुरी

अल्मोड़ा ट्राई क्लब के संस्थापक सदस्य निर्मल रावत ने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी वर्तमान समय में सभी युवाओं के समक्ष रखी जानी बेहद जरूरी है, एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है, इसके लिए आवश्यक है कि युवाओं को फिटनेस की तरफ मोड़ा जाए जिससे वो अन्य नकारात्मक दिशाओं की ओर भ्रमित न हो सकें। ट्राई क्लब की यही मुख्य अवधारणा है।

सम्पर्क जानकारी:

ट्राई क्लब अल्मोड़ा
फोन: 7060362123