अल्मोड़ा: बारिश से आफत, पेड़ गिरने से बिजली गुल, 60 हजार से ज्यादा की आबादी हुई प्रभावित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने के बाद भारी बारिश का दौर जारी है

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

आज सुबह से लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं भारी बारिश के बाद पेड़ गिरने से भैंसियाछाना और धौलादेवी विकासखंड को बिजली आपूर्ति करने वाली हाईटेंशन लाइन टूट गई, इससे यहां के 150 से अधिक गांवों में बिजली गुल रही। ऐसे में क्षेत्र की 60 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई। दूसरे दिन शुक्रवार को टीम मौके पर पहुंची और लाइन ठीक करने में जुटी रही। 24 घंटे से अधिक समय बाद देर शाम करीब पांच बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई।