अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में ठंड में तेजी से इजाफा हो रहा है। बढ़ती ठंड दिक्कतें बढ़ा रही है।
चूना पाउडर और नमक के मिश्रण का छिड़काव
बढ़ती ठंड के साथ ही जागेश्वर धाम में तापमान सुबह के समय शून्य से नीचे जा रहा है। सड़क पर पाला जमने लगा है। ऐसे में यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के आवाजाही के दौरान काफी दिक्कतें हो रही है। जिस पर दो पहिया और चौपहिया वाहनों के पाले में रपटने की आशंका को देखते हुए सड़कों पर चूना पाउडर और नमक के मिश्रण का छिड़काव किया जा रहा है।