अल्मोड़ा: दिव्यांग को रौंदने वाला ट्रक चालक पकड़ से बाहर, तलाश जारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोमेश्वर में बीते शनिवार को ट्रक से दिव्यांग को टक्कर लग गयी थी। जिसमें दिव्यांग की मौत हो गई।

चालक की तलाश जारी

जिसके बाद ट्रक चालक फरार हो गया। जो अभी भी पकड़ से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे पर सोमेश्वर के पास बेकाबू ट्रक ने छानी ल्वेशाल निवासी दिव्यांग दीप चंद्र पंत (53)  कुचल दिया था। जिसके बाद से चालक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। खोजबीन में पुलिस को ट्रक गरुड़ के पास सड़क किनारे मिला।  चालक की तलाश जारी है।