अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है । नहाने के लिए किए गए गर्म पानी से ढाई साल का बच्चा झुलस गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेस रेफर कर दिया गया।
20 फीसदी तक झुलस गया बच्चा, हायर सेंटर रेफर
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर निवासी आदित्य (ढाई साल) के परिजनों ने नहाने के लिए पानी गर्म किया था। बच्चे की मां पानी लेकर बाथरूम की ओर जा रही थी, इसी बीच रास्ते में बच्चा अचानक अपनी मां से लिपट गया तभी संतुलन बिगड़ने पर मां जमीन पर गिर गई और गर्म पानी बच्चे के उपर जा गिरा । जिससे बच्चे के गर्दन के नीचे का हिस्सा झुलस गया । इंमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि बच्चा करीब 20 फीसदी तक झुलस गया है । जिला अस्पताल में बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद बेस रेफर कर दिया गया ।