अल्मोड़ा: दो दिवसीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का समापन, प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर, विजेताओं को किया गया सम्मानित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दो दिवसीय जिला संस्कृत छात्र प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसका बीते कल गुरूवार को‌‌ समापन हो गया है।

प्रतियोगिता का समापन

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से नगर के एडम्स इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता के संस्कृत नाटक में अटल उत्कृष्ट राइंका बाड़ेछीना, समूह गान में श्रीराम संस्कृत विद्यापीठ रानीखेत और समूह नृत्य में राबाइंका अल्मोड़ा ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के आशुभाषण में श्री राम विद्यापीठ रानीखेत के ललित मोहन तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, वाद विवाद में श्री शक्ति पीठाश्रम संस्कृत विद्यालय मल्ली मानिला के गौरव दत्त एवं रोहित उपाध्याय संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे, श्लोकोच्चारण में संस्कार भारती संस्कृत विद्यालय झीपा के दीपक शर्मा प्रथम रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।