अल्मोड़ा: रीप परियोजना के तत्वावधान में आयोजित हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, दी जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 12.03.2024 से 13.03.2024 तक होटल हिमसागर, अल्मोड़ा में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) अन्तर्गत नवनियुक्त CLF स्टॉफ को परियोजना से संबंधित जानकारी देने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया गया।

यह लोग रहें उपस्थित

जिसमें Training of District, Block Staff of USRLM on Transforming CLFs and LC का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में CLF स्टॉफ के साथ-साथ ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय रीप स्टॉफ अल्मोड़ा भी उपस्थित रहे। जिसमें जिला स्तर से जिला परियोजना प्रबन्धक रीप राजेश कुमार मठपाल, समस्त सहायक प्रबन्धक विक्रम सिंह तोमर, संदीप सिंह, सुनील जोशी, गोपाल दत्त चबडाल,  इन्द्रा अधिकारी, दीपक चन्द रमोला एवं यंग प्रोफेशनल उत्कर्ष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में परियोजना से संबंधित दी जानकारी

इस मौके पर संदीप सिंह सहायक प्रबन्धक, रोप द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण के प्रारम्भ में परियोजना से संबंधित जानकारी दी गई। संदीप सिंह सहायक प्रबन्धक रीप, दीपक चन्द रमोला सहायक प्रबन्धक रीप, एवं उत्कर्ष गुप्ता यंग प्रोफेशनल रीप द्वारा PPT पॉवर प्वाइंट प्रेजेनटेशन के माध्यम से नवनियुक्त CLF स्टॉफ को एम०आई०एस० पोर्टल की जानकारी दी गई एवं परियोजना से संबंधित विभिन्न सेक्टरों की जानकारी देते हुए बताया गया कि कलस्टर लेबल पर किस प्रकार उद्यमिता बढ़ाने के लिए कार्य किया जायेगा।

मतदान का बताया महत्व

प्रशिक्षण के दौरान डॉ विद्या कर्नाटक डिस्ट्रीक कॉडिनेटर शिक्षा विभाग, अल्मोड़ा का स्वागत करते हुए राजेश सिंह मठपाल जिला परियोजना प्रबन्धक रीप एवं डॉ विद्या कर्नाटक जी ने प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को मतदान जागरूकता शपथ दिलायी। साथ ही सभी को मतदान के महत्व को समझाते हुए अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान हेतु जागरूक करने को कहा गया। इसी के साथ प्रशिक्षण के प्रथन दिवस का समापन किया गया।

दूसरे दिन कार्यक्रम का समापन

प्रशिक्षण दूसरे दिन उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण का प्रारम्भ करते हुए संदीप सिंह, सहायक प्रबन्धक द्वारा अल्टो पुअर, शेयर धन, कार्यकर्ताओं का अपने पद के प्रति दायित्वों, एवं जनपद के विभिन्न 11 विकासखण्डों में परियोजना के माध्यम से की जा रही आय वर्द्धक गतिविधियों को विकसित करने की जानकारी दी गई। तत्पश्चात् विकाखण्डवार कार्यकर्ताओं ने प्रथम दिवस के प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारियों को सभी के साथ साझा किया एवं आगे भी इसी प्रकार के प्रशिक्षण व कार्यशाला के आयोजन हेतु इच्छा जताई गयी। तत्पश्चात प्रशिक्षण में जिला परियोजना प्रबन्धक रीप श्री राजेश कुमार मठपाल, ने सीएलएफ /एलसी कार्यकर्ताओं को अपने कार्यों को पूर्ण जिम्मेदारी एवं ससमय करने को कहा तत्पश्वात सहायक प्रबन्धक विकम सिंह तोमर, ने लेखा एवं वित्त से सम्बन्धित समस्त कार्यों को पूर्ण जिम्मदारी व पारदर्शिता पूर्वक करने को कहा। जिसके उपरान्त, सहायक प्रबन्धक  सुनील जोशी, ने भी परियोजना से सम्बन्धित कार्यों की जानकारियां प्रदान की एवं सहायक प्रबन्धक गोपाल दत्त चबडाल, ने सीएलएफ/एलसी को बताया कि परियोजना क्षेत्र में उत्पादन को बढ़ाने हेतु किये जा रहे कार्यों में प्रगति लाने को कहा, सहायक प्रबन्धक, श्रीमती इन्द्रा अधिकारी, ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को व्यावसायिक योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई तत्पश्चात कार्यशाला के समापान में जिला परियोजना प्रबन्धक ने कार्यक्रम का समापन किया।