गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के नैनीपुल में देर रात हल्द्वानी से अल्मोडा की तरफ आ रही एक कार अचानक जोरदार बारिश के चलते सड़क किनारे बने पैराफिट पर जा टकरायी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन पैराफिट के ऊपर जा पहुँचा ।
बाल- बाल बचे लोग
जानकारी के अनुसार जोरदार बारिश के चलते
नैनीपुल में देर रात हल्द्वानी से अल्मोडा की तरफ आ रही एक कार पैराफिट से जा टकराई । गनीमत यह रही कि इस बीच वाहन कोसी नदी में जाने से बाल बाल बच गया , लेकिन इस दुर्घटना में दो वाहन सवार लोग घायल हो गए ।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही क्वारब चौकी इंचार्ज गोविंदी देवी तथा आनन्द राणा मौके पर पहुँचे, तथा घायलों को वाहन से निकाल कर 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सुयालबाड़ी पहुंचाया गया, जहां डॉ० द्वारा उनका प्रथमिक उपचार किया गया।