अल्मोड़ा: नगर में 14.42 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई हैं।पहाड़ों में लगातार बढ़ता नशे का व्यापार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अल्मोड़ा में एक स्कूल के पास एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने 14.42 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।

मैदानी क्षेत्रों से स्मैक लाकर पहाड़ों में कर रहे नशे का व्यापार

अल्मोड़ा स्थित एडम्स स्कूल के पास चेकिंग अभियान चला रही एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने चैकिंग के दौरान एक बुलेट को रोका और उसमें सवार शौर्य पांडे (30) निवासी बिरौड़ा, कौसानी, बागेश्वर और अंकित सिंह (24) निवासी एनटीडी, अल्मोड़ा की तलाशी ली। शौर्य के पास से 10.12 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रानिक तराजू, अंकित के पास से 2.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। टीम ने बुलेट को सीज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी रुद्रपुर से स्मैक खरीदकर इसे पहाड़ी क्षेत्र में युवाओं को ऊंचे दाम में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे। टीम में एसआई विजय नेगी, कांस्टेबल राकेश भट्ट, विरेंद्र सिंह बिष्ट, मो. यामी आदि शामिल रहे।