अल्मोड़ा: उज्जवल स्वायत्त सहकारिता, धामस की हुई वार्षिक आम सभा, समूह की महिलाओं द्वारा जिले में सर्वोत्तम कार्य करने पर सीडीओ ने की सराहना

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक-24.12.2024 को विकासखण्ड हवालबाग में उज्जवल स्वायत्त सहकारिता, धामस की वार्षिक आम सभा आयोजित हुई।

वार्षिक आमसभा का आयोजन

जिसमें मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी रमेश कनवाल, जिला परियोजना प्रबन्धक राजेश कुमार मठपाल एवं जिला रीप टीम तथा ब्लाॅक रीप टीम व सहकारिता की 360 महिला सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सीडीओ ने की महिला सदस्यों के द्वारा किये गये कार्यो की सराहना

बताया गया कि उज्जवल स्वायत्त सहकारिता की महिलाओं द्वारा जिले में सर्वोत्तम कार्य किया जा रहा है। सहकारिता द्वारा 67.27 लाख का व्यवसाय ज्नतदवअमत किया गया है। जिसमें सहकारिता सदस्यों को 5.74 लाख का लाभ प्राप्त हुआ है। सहकारिता सदस्यों द्वारा स्थापना वर्ष 2016 से अभी तक का व्यवसाय ज्नतदवअमत कुल 9.50 करोड़ का किया जा चुका है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहकारिता की महिला सदस्यों के द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गई तथा उनके द्वारा सहकारिता की प्रत्येक महिला को लखपति दीदी की श्रेणी में आने हेतु सुझाव दिया गया। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि यदि कोई महिला किसी भी प्रकार का एकल उद्यम करना चाहती है तो उसके लिए परियोजना से सहयोग प्राप्त कर सकते है।

धनराशि के चैक लाभांश रूप मेें किए वितरित

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त रीप टीम को निर्देशित किया गया कि सहकारिता सदस्यों की जरूरत के अनुसार किसी भी क्षेत्र में उद्यम करने हेतु किसी भी प्रकार के प्रशिक्षणों की आवश्यकता होती है तो वह सहकारिता सदस्यों को प्रदान की जाये। कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहकारिता की सक्रिय महिला लाभार्थियों को कुल रू0 3.20215 (रू0 तीन लाख बीस हजार दो सौ पन्द्रह मात्र) की धनराशि के चैक लाभांश रूप मेें वितरित किये गये।