अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में देश में किसान आन्दोलन के तहत मारे गये युवा किसान 23 वर्षीय शुभकरण सिंह को उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने श्रद्धान्जली दी।
दी श्रद्धांजलि
जिस पर श्रद्धांजलि देते हुए गहरा दुख व्यक्त किया तथा घायल किसानों के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना की गई। केद्र सरकार से मांग की है कि वह किसानों की न्यायोचित मांगों को मानते हुऐ इसे लागू करें। उलोवा की आज की बैठक में वक्ताओं ने किसानों के आन्दोलन को उचित बताया।
उठाई यह मांग
इस अवसर पर आयोजित बैठक में राज्य स्तरीय समस्याओं पर भी चर्चा हुई। प्रदेश मे सशक्त भू कानून लागू करने की मांग दोहराई गई तथा प्रदेश मे समयबद्ध भूमि बन्दोबस्त करने व साथ ही जंगली जानवरों की समस्याओं से लोगों को राहत देने की मांग की गई। अल्मोडा के जाखन देवी सडक व रानीधारा में तुरन्त डामरीकरण करने की मांग उठाई गई। हाल में ही विद्युत नियामक आयोग द्वारा विद्युत बिलों में बढोत्तरी के प्रस्ताव पर कहा गया कि उत्तराखण्ड एक विद्युत उत्पादक प्रदेश है यहा विद्युत बिलों मे कटौती होनी चाहिये। जनपद में इन दिनों लोग पानी के बढ़े हुए बिलों से परेशान है। बैठक में जल संस्थान से अनुरोध किया गया कि वह अग्रिम बिल लोगों से ना वसूलें। इससे अनावश्यक रूप से उपभोक्ता व विभाग का कार्य बढ रहा है।
बैठक में विचार व्यक्त किए
बैठक का संचालन दया कृष्ण काण्डपाल ने किया। अध्यक्षता उ लो वा के वरिष्ठ नेता जगत रौतेला ने की। बैठक में पूरन चन्द्र तिवारी, रेवती बिष्ट जंगबहादुर थापा, बिशन दत्त जोशी ,अजयमित्र सिंह बिष्ट, अजय मेहता, हारिस तथा दयाकृष्ण काण्डपाल ने अपने विचार व्यक्त किये।