अल्मोड़ा: किसान आंदोलन को उलोवा ने दिया समर्थन, कहा न्यायोचित है उनकी मांगें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। किसान आन्दोलन को समर्थन देते हुए उत्तराखण्ड लोक वाहिनी के वरिष्ठ नेता जगत रौतेला ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने आन्दोलित किसानों को पूर्व में जो आश्वासन दिये थे उसके अनुरूप किसानों की  न्यायोचित मांगों को मान लेना चाहिये।

कहीं यह बात

उ लो वा का कहना है कि आज यदि देश खाद्यान्न के मामले मे आत्म निर्भर है और 80 करोड़ लोगों को सरकार यदि मुफ्त राशन दे रही है तो यह किसानों की ही मेहनत का नतीजा है। अत: किसानों का दमन न्यायोचित नही है‌। सरकार को किसानों की लम्बे समय से चली आ रही एम एस पी की मांग को मान लेना चाहिये तथा कृषि क्षेत्र को और अधिक सुविधाये दी जानी चाहिये। दिल्ली को जोडने वाली सड़को को जिस प्रकार सरकार द्वारा अवरुद्ध किया जा रहा है उससे आम नागरिक भी प्रभावित हो रहे है। उन्होंने कहा है कि उ लो वा किसानों के न्यायोचित मांगों का समर्थन करती है।