अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में ठप अल्ट्रासाउंड व्यवस्था, मरीज परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में स्थायी रेडियोलॉजिस्ट न होने से मरीजों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।

मरीज हो रहें परेशान

मिली जानकारी के अनुसार रेडियोलाॅजिस्ट के अवकाश में जाने से मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड व्यवस्था ठप है। इससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही प्रो. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा ने बताया कि रेडियोलाॅजिस्ट शुक्रवार से अवकाश पर हैं। उनके मंगलवार को ड्यूटी पर आने के बाद मरीजों के अल्ट्रासाउंड होने लगेंगे।

स्थायी रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग

इस संबंध में रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मनोज सनवाल ने कहा कि जीएमसी में शीघ्र स्थायी रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की जानी चाहिए ताकि मरीजों को सुविधा मिल सके।