अल्मोड़ा: अवरोध रहित सुगम यातायात के अन्तर्गत रानीखेत पुलिस द्वारा सड़क पर अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों और अतिक्रमण को हटवाया गया

पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल महोदय की पहल अवरोध रहित सुगम यातायात के क्रम में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अल्मोड़ा के आदेशानुसार सुगम यातायात व्यवस्था हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में उपनिरीक्षक हरिराम प्रभारी चौकी ताड़ीखेत द्वारा ताड़ीखेत बाजार में अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटाया गया।

अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई

उपनिरीक्षक हरिराम प्रभारी चौकी ताड़ीखेत द्वारा ताड़ीखेत बाजार में अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटाने के साथ ही टैक्सी वाहन चालकों से सड़कों पर नो पार्किंग में वाहन नहीं खड़े करने की अपील की गई। पुलिस द्वारा सड़क के किनारे फैली भवन निर्माण सामग्री को भी हटवाया गया और अतिक्रमण करने वाले दो लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई।