अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जिले के विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, डाकघर, अस्पतालों में लोगों को मुफ्त इंटरनेट सेवा की सौगात मिलेगी जिसकी पहल शुरू हुई है। बीएसएनएल इन संस्थाओं में कर्मियों, विद्यार्थियों और यहां पहुंचने वाले लोगों को मुफ्त इंटरनेट की सेवा देगा। इसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। पहले चरण में जिले के 235 सरकारी संस्थानों को मुफ्त इंटरनेट की सुविधा से जोड़ने के लिए यचनित किया है। नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय, अस्पताल समेत अन्य सरकारी संस्थाओं में जल्द हाईस्पीड इंटरनेट सेवा मिलेगी।
योजना के तहत एक साल के लिए निशुल्क हाईस्पीड इंटरनेट सेवा कराई जाएगी मुहैया
भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल पहले चरण में ताकुला और हवालबाग के 235 सरकारी संस्थानों को एक साल के लिए मुफ्त इंटरनेट सेवा देगा। योजना के तहत एक साल के लिए निशुल्क हाईस्पीड इंटरनेट सेवा मुहैया कराई जाएगी। इसके सफल होने पर योजना को पांच साल के लिए और आगे बढ़ाया जाएगा। ऐसे में इन सरकारी संस्थानों में पहुंचने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा और डिजिटल इंडिया सार्थक होगी।
विद्यालयों में सरकारी कामकाजों के लिए होगा फायदा
अल्मोड़ा के विद्यालयों में इंटरनेट सेवा मिलने से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई में मदद मिलेगी। शिक्षक भी आसानी से विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सामग्री को मोबाइल पर हासिल कर सकेंगे। सरकारी कामकाजों को भी मंजिल तक पहुंचाना आसान होगा।
केबल बिछाई जगहों में ही मिलेगी इंटरनेट की सुविधा
जिन संस्थानों के आसपास बीएसएनएल ने ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई है उन्हीं संबंधित संस्थानों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। जहां केबल की पहुंच नहीं हैं, उन संस्थानों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल सकेगा।
नेट प्रोजेक्ट के तहत दी जाएगी एक साल की मुफ्त इंटरनेट सुविधा -एसएन रावत
एसएन रावत, उप महाप्रबंधक, प्रचालन अल्मोड़ा ने बताया कि बीएसएनएल भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत सरकारी संस्थानों को एक साल के लिए मुफ्त इंटरनेट की सुविधा देगा। इससे इन संस्थानों में नेट कनेक्टिविटी की दिक्कत नहीं होगी।