अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी के संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत विशिष्ट व्यक्तियों से कैलाश शर्मा ने केन्द्र सरकार के लिए मांगा समर्थन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने समाज में विशिष्ट समाजसेवियों देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले परिवारजनों व समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को सूचीबद्ध कर केंद्र सरकार के लिए समर्थन मांगा

भारतीय जनता पार्टी के संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत लोगों से मिले पूर्व विधायक कैलाश शर्मा

केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के के उपरांत के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन ने प्रत्येक विधानसभा में ऐसे विशिष्ट 70 लोगों को सूचीबद्ध कर उनके घर जाकर मिलने का कार्यक्रम दिया है और इन विशिष्ट व्यक्तियों से मिलकर पार्टी के लिए समर्थन मांगना है तथा टोल फ्री नंबर 9090902024 है विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योग्यता रखने वाले व्यक्तियों से चर्चा करना है तथा केंद्र सरकार के 9 साल में किए गए ऐतिहासिक कार्य को बताना तथा समर्थन मांगना है।

केंद्र सरकार के कार्यों को जनता के सामने किया सांझा

इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट, ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष प्रेम लटवाल, महामंत्री कमल अधिकारी, देवेन्द्र सिहं बिष्ट, महेन्द्र सिहं बिष्ट, हरीश सतवाल ने अल्मोड़ा विधानसभा के मालगांव जाकर भारतीय सेना में 1- कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त श्याम सिंह अधिकारी के घर जाकर उनसे समर्थन मांगा। अधिकारी रोज द्वारा 30-40 बच्चों को भारतीय सेना में भर्ती व शरीरिक व्यायाम कर स्वास्थ्य व देश के सेना के लिए भी तैयार करना है। श्याम सिहं अधिकारी देवली ग्राउंड में सुबह-शाम प्रशिक्षण देते हैं। जिसमें कई बच्चे आर्मी में देश की सेवा में है। श्याम सिंह अधिकारी बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण देते हैं।
2- प्रतिष्ठित होटल शिखर व्यवसायी राजेश बिष्ट से मिलकर सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम में सहयोग की अपील कि। राजेश बिष्ट विगत लगभग चार दशक से यह काम कर रहे हैं तथा हर सामाजिक कार्यों में उनकी भूमिका रहती हैं। खेलकूद क्षेत्र में भी विशेष रुचि है तथा इनका विशेष योगदान रहता है।
3-समाजसुधारक,पर्यावरण व लेखक विचारक ग्रीन हिल्स नाम की संस्था के माध्यम से पर्यावरण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका के रूप में काम करने वाली वसुधा पंत से मिलकर मोदी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार कार्यों को विस्तार से बताया और उन्होंने मोदी सरकार के लिए समर्थन मांगा।
4- देश की सेवा करते-करते अपने प्राणों की आहुति देने वाले परिवार के रूप में शहीद भोपाल सिंह मेहता की धर्मपत्नी मोहनी मेहता से मिले और मोदी के लिए समर्थन मांगा।
5-खेल के क्षेत्र में अपनी लोहा मनवाने वाले कनिष्का भंडारी ने राष्ट्रीय स्तर में ताइकांडो में गोल्ड मेडल हासिल किया है जो युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। कनिष्का भंडारी के निवास पूर्वी पोखर खाली में जाकर उनसे मोदी को समर्थन करने के लिए अपील की।
6- ढौरा गांव जाकर विशिष्ट कार्य करने व आत्मनिर्भरता की ओर काम करने वाली पुष्पा अधिकारी से मिले उनके द्वारा आत्मनिर्भर बनने के लिए अपना स्वतः का रोजगार खोलकर समाज को आईना दिखाने का काम कर रही है। पुष्पा अधिकारी की पढ़ाई स्नातकोत्तर (M.A) की पढ़ाई करने के बाद भी वह अपना सिलाई-कढ़ाई का काम करती है।कैलाश शर्मा ने इन सभी विशिष्ट काम करने वाले लोगों से मिलकर समर्थन के लिए अपील की।