अल्मोड़ा: नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर के तहत डीएम ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश

अल्मोड़ा जिले सेडांस, एक्टिंग पोएट्री, मिमिक्री और सिंगिंग आदि का प्रदर्शन करेंगे।, अफीम, स्मैक की तस्करी पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए।

नशा सामग्री की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

डीएम ने कहा कि नशा मुक्त प्रदेश और जिला बनाने के लिए सभी को गंभीरता से काम करना होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से नशा सामग्री की तस्करी करने वालों की तत्परता से खोजबीन करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

विद्यालयों के 100 मीटर के दायरे में नशा सामग्री बेचने पर व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि विद्यालयों के आसपास तंबाकू और अन्य नशे का सामान बेचने पर प्रतिबंध लगाने के लिए गंभीरता दिखानी होगी। उन्होंने विद्यालयों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू, गुटखा आदि सामग्री बेचने पर प्रतिबंध लगाते हुए ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।

मौजूद रहे

बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।