अल्मोड़ा: धूणी मंदिर समिति गुरुरानी खोला के तत्वाधान में श्रावणी उपाकर्म के अवसर पर सामूहिक रूप से किया गया जनेऊ धारण

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। धूणी मंदिर समिति गुरुरानी खोला के तत्वाधान में श्रावणी उपाकर्म के अवसर पर सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर जनेऊ धारण की गई। श्रावणी उपाकर्म के संस्कारों को पूरे विधि विधान के साथ प्रकांड पंडित गणेश दत्त जोशी द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर गणेश पूजन कलश स्थापना नवग्रह पूजा जनेऊ धारण व हवन को संपन्न कराया गया। इस अवसर पर समिति के सचिव आशीष गुरुरानी ने बताया कि मंदिर में वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है।

उपस्थित रहे

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष नवीन चंद्र गुरुरानी, सचिन, आशीष गुरुरानी, कोषाध्यक्ष भुवन चंद गुरुरानी, उपाध्यक्ष महेश चंद गुरुरानी, मोहन चंद गुरुरानी, दिनेश गुरुरानी, देवेंद्र जोशी, सुशील गुरुरानी सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे ।