अल्मोड़ा: डीआईजी कुमाऊं की पहल “मिशन अतिथि” के अंतर्गत थाना लमगड़ा ने पुलिसकर्मियों को जानकारी के साथ दिए निर्देश

आज दिनाँक 21.12.2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र डा0 नीलेश आनंद भरणे महोदय की सराहनीय पहल “मिशन अतिथि” अभियान के तहत SSP अल्मोड़ा डॉ0 मंजूनाथ टी0सी0 के निर्देशन में थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह व उ0नि0 सुनील धानिक चौकी प्रभारी जैंती द्वारा थाना व चौकी के समस्त पुलिसकर्मियों के लिए कार्यशाला आयोजित कर निम्नलिखित निर्देश एवम कार्यशैली से अवगत कराया गया।

निम्नलिखित निर्देश एवम कार्यशैली का रखें ध्यान-

◆ पर्यटकों/अतिथियों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार
◆ होटल स्वामियों व टैक्सी चालकों के साथ समन्वय
◆ अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत तथा आसपास पड़ने वाले समस्त पर्यटन स्थलों की जानकारी
◆ रुट मैप तथा पुलिस हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी