अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। लगातार चोरों के हौंसले बुलंद हो रहें है। जिससे लोगों में दहशत है।
ज्ञापन में कहीं यह बात
मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने एसएसपी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। इससे लोगों में भय बना हुआ है। कहा कि सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को भी अराजक तत्व निशाना बना रहे है। जिस पर उन्होंने एसएसपी से तत्काल टीम गठित कर चोरी की घटनाओं का खुलासा करने की मांग की।
दी यह चेतावनी
साथ ही जल्द घटनाओं का खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
रहें मौजूद
इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में रोहित शैली, राकेश बिष्ट, दीपक पोखरिया, गणेश लाल, अमर बोरा, शहाबुद्दीन, नूर खान, सुधीर कुमार, भूपेंद्र भोज, देवेंद्र कर्नाटक, गौरव कांडपाल, रजनीश कर्नाटक, प्रकाश सिंह, मेघा खड़ाई, अशोक सिंह, भूपेंद्र शैली, हिमांशु कनवाल, भगवत आर्या, हेम जोशी, सुमित बिष्ट आदि मौजूद रहे।