आज छात्र नेता गौरव भंडारी के नेत्तृत्व में छात्रों ने अधिष्ठाता प्रशासन के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन प्रेषित किया ।
इन मांगों का किया गया जिक्र
ज्ञापन में परिसर के चारों और झाडियों की कंटिग की जाए और फूलों व अन्य पौधों का वृक्षारोपण करने, विज्ञान विभाग के प्रयोगात्मक उपकरणों की कमी पूरी करने, डिजिटल लाइब्रेरी खोलने,परिसर में कैंटीन खोलने,प्रथम सेमेस्टर के दूरगामी क्षेत्रों के छात्र छात्राएँ जिनकी परीक्षा सुबह 8 बजे से होने वाली है उनकी परीक्षा 9 या 10 बजे से कराने आदि मांगो का जिक्र किया गया ।
उपस्थित रहे
ज्ञापन देने वालों में गौरव भंडारी, चिराग जोशी, पंकज भट्ट, विशाल आर्यो, हेमंत बिष्ट, चारु कोरंगा, अमन कुमार, विशाल बिष्ट, वरुण बोरा, संदीप नेगी, विकास बोरा आदि छात्र उपस्थित रहे ।