अल्मोड़ा: संचालित कायाकल्प योजना के तहत चार सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल और बेस अस्पताल की जांची व्यवस्थाएं


भारत सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत संचालित कायाकल्प योजना के तहत चार सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल और बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने अस्पतालों की विभिन्न व्यवस्थाएं जांची। इस दौरान टीम ने अस्पताल के इंट्री गेट, इमरजेंसी, लैब, प्रशासनिक ब्लाक, शौचालय, ओपीडी कक्ष, अस्पताल परिसर, धुलाई, रसोई घर के साथ ही वार्डों का निरीक्षण किया।

देखी अस्पताल की व्यवस्था-

इससे पहले बीते साल कायाकल्प के तहत जिला अस्पताल तीसरे नंबर पर रहा था। शनिवार को पहुंची चार सदस्यीय टीम ने वार्डों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था को देखा और जानकारी ली।

टीम में यह लोग रहे शामिल-

इस दौरान कायाकल्प की टीम में डॉ. पवन कार्की, चंदन पवार, दीपा रावत, नेहा चंद्र शामिल रहे।