अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत बीते कल गुरूवार को ग्राम पंचायत-देवली, बाड़सीमी लोधिया के रा०इ०का० लोधिया में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
यह रहें मुख्य अतिथि
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान देवली दीपा लटवाल और ग्राम प्रधान बड़सीमी लोधिया ममता रावत द्वारा की गयी। कार्यकम में मुख्य अतिथि ललित मोहन सिंह लटवाल निर्वतमान अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा और कुन्दन सिंह लटवाल पूव प्रदेश अध्यक्ष भा०ज०पा० युवा मोर्चा रहें।
योजनाओं की दी जानकारी
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में रवीन्द्र खोलिया, ग्रामीण मण्डल उपाध्यक्ष हरीश कनवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, त्रिलोक लटवाल सी० डब्यलू सी० सदस्य, नन्दन आर्या जिला पंचायत संदस्य, पंकज जोशी, सांसद प्रतिनिधि और विकास खण्ड हवालबाग से रमेश सिंह कनवाल स०ख०वि०अ०, पंकज रौतेला डे-नोडल, आरती कनवाल, ग्रा०वि०अ०, हेमन्त कुमार, ग्रा०पं०वि०अ०, प्रमेन्द्र पाण्डे स०वि०अ०प०, शैलेन्द्र पाण्डे स०वि०अ० समाज कल्याण, विनीता सक्सेना, करूणा टम्टा बाल विकास विभाग, रहमत हुस्सैन, भरत जोशी, विकास बिष्ट, कृषि विभाग, उद्यान, पशुपालन, चिकित्सा विभाग आदि के द्वारा अपने-अपने विभागों से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी। और आधार केम्प लगाकर लोगों के आधार संशोधन का कार्य भी किया गया ।