अल्मोड़ा: अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी अल्मोड़ा जेल से शिफ्ट, एक क्लिक में पढ़िए पूरी जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी को अल्मोड़ा जिला कारागार से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।

मुंबई से लेकर दुबई और वियतनाम तक रही थी पीपी की दहशत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीपी को अल्मोड़ा जिला कारागार से गुजरात शिफ्ट किया गया है। वर्तमान में पीपी के खिलाफ एक मामला गुजरात के वल्सद जिले में चल रहा है। जहां उसके खिलाफ कई धाराओं में सुनवाई होनी है। खबर सामने आई है कि अदालती पेशी के लिए ही सुरक्षा के बीच पीपी को गुजरात ले जाया गया है। पीपी को ले जाने की सूचना किसी को नहीं दी गई है। इसके कारण जेल प्रशासन भी कुछ भी कहने को बच रहा है। अल्मोड़ा की जेल में बंद पीपी विभिन्न जेलों में रह चुका है। जो काफी विवादों में भी रहा है।