अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के विकासखंड ताड़ीखेत के राजकीय इंटर कॉलेज चौमूधार की कक्षा नौ की छात्रा बबीता एक दिन की संयुक्त मजिस्ट्रेट बनी।
एसडीएम की पहल की सराहना की
जानकारी के अनुसार छात्रा को यह सम्मान बीते 14 दिसंबर को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दिया गया। यह अनूठी पहल संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद की ओर से की गई। जिसमें उन्होंने बीते दिनों प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें ताड़ीखेत ब्लॉक के स्कूलों से छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें बबीता ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने कहा कि यह पहल बच्चों को प्रशासनिक कार्यों के प्रति जागरूक करने और उनके आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई। एक दिन की एसडीएम बनी बबीता ने कहा कि वह भविष्य में आईएएस अधिकारी बनकर समाज सेवा करना चाहती हैं।
लोगों ने रखीं समस्याएं
जिस पर बबीता परिहार सरकारी वाहन से कार्यालय पहुंचीं और प्रशासनिक कार्यों का अनुभव लिया। एसडीएम पद पर बैठते ही बबीता को प्रशासनिक अधिकारी पद का पूरा प्रोटोकॉल दिया गया। बबीता ने जनसमस्याएं भी सुनीं। मजखाली से पहुंचे लोगों ने आधार कार्ड से संबंधित समस्या उठाई। लोगों ने अलाव जलाने की भी अपील की।