अल्मोड़ा: पॉलीथिन उन्मूलन अभियान के तहत विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राओं एवम शोधार्थियों को पॉलिथीन का उपयोग न करने के लिए किया गया प्रेरित

पॉलीथिन उन्मूलन अभियान के तहत विश्वविद्यालय की ग्रीन ऑडिट टीम द्वारा बायो ग्रुप की कुल 215 छात्र-छात्राओं एवं 10 शोधार्थियों को पॉलिथीन का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया।

ली गई यह शपथ

सभी प्रतिभागियों को ग्रीन ऑडिट के निदेशक डॉo बलवंत कुमार द्वारा शपथ ली गई शपथ ली गई कि  “मैं परिसर को साफ-सुथरा एवं हरा-भरा रखने में पूर्ण सहयोग करूंगा/करूंगी। मैं अपने जीवन में पॉलीथिन का उपयोग नहीं करूंगा/करूंगी। मैं अपने कॉपी, किताब, प्रयोगात्मक फाइल, असाइनमेंट इत्यादि पर कवर चढ़ाने हेतु पॉलिथीन का उपयोग नहीं करूंगा/करूंगी। मैं मेरे संपर्क में आने वाले अन्य लोगों से भी पॉलिथीन के उपयोग के लिए मना करूंगा/करूंगी।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस दौरान कुल विषय विशेषज्ञ डॉ. निशा सहायक प्राध्यापक (वनस्पति विज्ञान) राजकीय महाविद्यालय स्याल्दे (अल्मोड़ा) तथा वनस्पति विज्ञान विभाग एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के विभागाध्यक्ष डॉ. धनी आर्य, डॉ.सुभाष चंद्रा, डॉ. रविंद्र कुमार,  प्रमोदभट्ट, रमेश कुमार, नंदा बल्लभ, शोधार्थी पूजा नेगी, भावना पांडे, मुक्ता मार्तोलिया, अर्चना कांडपाल, दिशा, पंकजा पांडे प्रियंका आदि उपस्थित रहे।