अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के (रानीखेत) ताड़ीखेत विकास खंड के सुनियाकोट गांव में कुछ अराजक तत्वों ने सोलर लाइटों को क्षतिग्रस्त किया है।
सोलर लाइटे तोड़ी
मिली जानकारी के अनुसार सुनियाकोट की ग्राम प्रधान नीमा देवी ने बताया कि गांव के रास्तों को रोशन करने के लिए एक महीने पूर्व सोलर लाइट स्थापित की गई थी। अराजक तत्वों ने दो दिन पूर्व दो से अधिक सोलर लाइटे तोड़ी है। सोलर पैनल में लगीं बैटरी को भी नुकसान पहुंचाया है। जिससे लोगों में दहशत है। जिस पर ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस को सूचना देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जांच शुरू
इस संबंध में राजस्व उपनिरीक्षक काकड़ीघाट कुंदन सिंह कनवाल ने कहा कि सोलर लाइट तोड़ने की तहरीर मिली है। इस मामले की जांच की जा रही है। जल्द अराजक तत्वों का पता लगाया जाएगा।