अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कुछ अराजक तत्वों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
कार को किया क्षतिग्रस्त
मिली जानकारी के अनुसार स्यालीधार निवासी विमल कुमार ने बुधवार की देर रात अपनी अाल्टो कार संख्या – यूके 01 डी 2568 स्यालीधार में अल्मोड़ा-कोसी एनएच किनारे खड़ी की थी। इधर गुरुवार को जब वह सुबह वाहन के पास गए तो उसके दोनों बैग शीशे टूटे हुए थे। बंपर, दरवाजे और अन्य हिस्से को भी क्षति पहुंचाई थी। कार को काफी नुकसान पहुंचाया है।
सौंपी तहरीर
जिस पर पीड़ित अल्माेड़ा कोतवाली पहुंचा। उसने पुलिस को मामले की तहरीर सौंपी।